भाटापारा पुलिस ने चोरी के 6 मामलों का किया खुलासा, 1 आरोपी सहित समान खरीदने वाले 3 दुकानदार गिरफ्तार

भाटापारा। शनिवार को भाटापारा नगर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की इसमें एक चोर सहित 3 दुकानदार जो चोरी का सामान खरीदते थे उन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के तीन आरोपी अभी फरार है। नगर निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से छे चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 7 अपराधिक मामले दर्ज है आरोपी के पास से ताला तोड़ने के औजार टुटा हुआ ताला किराना राशन सामान नल टोटी पाइप एंगल डीवीडी प्लेयर कपड़ा का गट्ठा पंप आदि सामान सहित करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान जप्त किया गया है । इसमें मुख्य आरोपी के रूप में विनोद उर्फ गोलू सतनामी भगत सिंह वार्ड है जबकि रवि मनहरे राहुल रामटेके बुधारू टंडन चोरी का सामान खरीदने के आरोपी हैं नगर निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि घटना के संबंध में कुछ लोगों ने पहले चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही जिला पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलसेला के विशेष निर्देश पर पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर इस पर कार्य लगातार किया जा रहा था सभी घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात के तरीके आदि का परीक्षण किया गया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले गए इसके साथ ही समस्त घटनाओं के संदर्भ में मुखबिर को भी लगाकर सूचनाओं का संकलन पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा था पुलिस को पर्याप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की चोरी की वारदात करने वालों को धर दबोचा मुख्य आरोपी गोलू उर्फ विनोद सतनामी से लगातार पूछताछ करने पर उसने सारे राज उगल दिए जिसके आधार पर चोरी का सामान खरीदने वाले 3 लोगों को भी पुलिस ने उतार कर लिया है गोलू उर्फ विनोद ने पुलिस को बताया कि पिछले 5 माह से वह चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था इसमें उसके साथी सूरज कुर्रे गब्बर और संजय देवार छोटू देवार बुलेट देव आदि शामिल थे होली के आरोपी ने स्वीकार किया कि सामान बेचने से उसे जो रुपए मिले थे उसे वह जुआ और शराब पीकर उड़ा दिया पुलिस ने इन लोगों के पास से चार नाक पंखे कांच की कटोरी ग्लास स्टील थाली टुल्लू पंप नल की टोटी एंगल वाल्व पाइप तराजू पल्ला चैन सहित डीवीडी प्लेयर इतना तेल विमल गुटखा राजश्री गुटखा दो कार्टून साबुन एवं चार बंडल कपड़े के जप्त किए है।
चोरी की घटनाओं को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा था अभी सफलता मिली है और आगे भी लगातार कार्य किया जाता रहेगा।

Leave a Reply