दुर्ग, धमधा, बेमेतरा ,गंडई, कवर्धा, मार्ग पर कल से यात्री बस सेवा शुरू, कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन

दुर्ग। दुर्ग, धमधा रोड बस मालिक संघ की बैठक कल दुर्ग के एक निजी होटल में संपन्न हुई। इस बैठक में दुर्ग ,कवर्धा, बेमेतरा ,खम्हरिया, गंडई एवं साजा मार्ग की सभी बसों का संचालन जनहित में 7 सितंबर से किया जाएगा ।कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद से अंतर जिला स्तर पर बसों का संचालन बंद था। विगत दिनों पुनः शुरू करने का प्रयास किया गया था परंतु 1 दिन के बाद रोक दिया गया। इस संबंध में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रमुख विधिक सलाहकार शिवेश सिंह ने बताया कि कल से शुरू होने वाले इस बस सेवा कार्य के दौरान कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन किया जाएगा बस यात्रा के दौरान सफर करने वाले सभी यात्रियों का नाम दर्ज किया जाएगा यात्रियों को बस में प्रवेश करने के पूर्व सेंटेंस किया जाएगा इसके अलावा प्रारंभ से लेकर गंतव्य तक के मध्य सभी बड़े बस स्टैंड में वाहनों को सैनिटाइजर किया जाएगा इसके अलावा यात्रियों को भी बस में प्रवेश करने के पूर्व अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा इस बैठक मे सिकंदर सिंह, लोकेश सिंह, सुमित ताम्रकार, अनूप यादव ,अमरेंद्र पांडे, अमरजीत चहल ,हीरामन बंजारे, रोहन ताम्रकार ,दिनेश साहू सहित अन्य बस संचालक उपस्थित थे।

Leave a Reply