रायपुर। प्रदेश में आज 1172 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसी के साथ अब प्रदेश मेें टोटल पॉजिटिव की संख्या 41806 और एक्टिव केस की संख्या 20968 है। आज कोरोना से ठीक होकर 879 लोग अपने घर लौटे है। साथ ही अब प्रदेश में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 20487 है। आज कोरोन से छत्तीसगढ़ में 14 मौत हुई है। प्रदेश में अब मौतों का अकड़ा 351 तक पहुंच गया है। आज मिले 1172 मरीजों में रायपुर से 398, दुर्ग 155, बिलासपुर 96, राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54, जांजगीर चांपा 46, सूरजपुर 28, बलरामपुर 27, महासमुंद व कोंडागांव से 25-25, धमतरी 23, सरगुजा व बस्तर 21-21, बलौदाबाजार 20, गरियाबंद 18, बेमेतरा 15 कोरिया 14, कबीरधाम 13, कांकेर 12 मुंगेली 11, नाराणपुर 10, बीजापुर 9, गौरेला पेंर्ड मरवाही 5, अन्य राज्यों से 3 पाये गये है।
मुख्यमंत्री आज करेंगे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 6 सितंबर को दोपहर एक बजे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा करेंगे। बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी,जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आर टी पी सी आर टेस्ट की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, दोनों प्रकार के टेस्टों के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे।