दुर्ग/ जिला दुर्ग से आज शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में 119 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें सड़क 5 कसारडीह दुर्ग से एक ही परिवार के 12 सदस्य ,सीएचसी अहिवारा के 10 स्वास्थ्य कर्मी, सीआईएसफ भिलाई के 9 जवान, कैंप 1 से एक परिवार के 6 सदस्य, राधिका नगर भिलाई में एक परिवार से 4 बच्चे एवं केनरा बैंक सेक्टर 6 भिलाई के 2 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि जिले से आज 119 संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के 10 स्वास्थ्य कर्मी जिसमें आठ महिला कर्मी एवं दो पुरुष कर्मी शामिल है। राधिका नगर सुपेला भिलाई में एक परिवार से 4 बच्चों में जिसमें 8 साल 13 साल ,17 साल एवं 20 साल की लड़कियां हैं । जामगांव पाटन के एक ही परिवार के 7 सदस्य जिसमें 4 पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं। सड़क 18 कैंप 1 संदीप किराना स्टोर के पास भिलाई से एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 4 महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल है। सीआईएसफ भिलाई के 9 जवान, कसरडीह सड़क 5 से एक ही परिवार के 12 सदस्य जिसमें 7 पुरुष एवं पांच महिलाएं शामिल हैं । इसके अलावा केनरा बैंक से तो कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं । शहर के अन्य क्षेत्रों से मिले मरीजों में एक महिला सेक्टर 8 भिलाई से, 75 वर्षीय वृद्ध महिला बाबा कॉलोनी पुरानी फिश मार्केट भिलाई से, सेक्टर 2 भिलाई से एक पुरुष, खुर्सीपार भिलाई से एक युवक, जोन दो भिलाई से एक महिला, पदमनाभपुर दुर्ग से एक महिला, आदर्श नगर दुर्ग से एक महिला एवं पुरुष ,गांधी चौक भिलाई से एक पुरुष, डिपरा पारा दुर्ग से एक महिला एक पुरुष ,रानीतराइ पाटन से एक युवक, रामनगर मुक्तिधाम से एक पुरुष, कोहका भिलाई से दो पुरुष एक महिला ,आरजू मेडिकल कैंप 1 के पास भिलाई से एक महिला, राधिका नगर सुपेला भिलाई से एक वृद्ध महिला ,आदर्श नगर दुर्ग से एक युवक, दुर्ग से दो पुरुष, राज किराना के पास दुर्ग से एक पुरुष ,श्याम नगर दुर्ग से एक महिला, कृष्णा नगर भिलाई से एक पुरुष, भिलाई से दो पुरुष ,आदर्श नगर दुर्ग से एक वृद्ध, एकता परिसर दुर्ग से एक पुरुष, पुल गांव शीतला पारा से एक किशोरी ,शिव पारा दुर्ग से एक पुरुष, पुरानी बस्ती कोहका से 7 वर्षीय एक बालक, एस ई सी बीएसपी भिलाई से एक पुरुष, ग्राम पंचायत ननकट्टी से 1 युवक, खोपली दुर्ग से तीन युवक, स्टेशन रोड दुर्ग से 3 साल का एक बालक ,इंदिरा प्लेस भिलाई क्लब से एक युवक ,पल्स हॉस्पिटल से एक महिला एक पुरुष, गंजपारा दुर्ग से एक महिला एक पुरुष ,राधिका नगर भिलाई से एक महिला, भिलाई से एक युवती ,खुर्सीपार भिलाई से दो युवक, सड़क 31 सेक्टर 7 से एक युवती, हुडको से एक महिला एवं एक पुरुष चरोदा से एक वृद्ध, सदर बाजार दुर्ग से एक युवक ,प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर से एक पुरुष संक्रमित पाया गया है।