कलेक्टर बेमेतरा जिले में फिर लागू करें कम्प्लीट लॉक डाउन: डॉ निर्वाणी

0 जन सामान्य को सबसे अधिक जागरूक रहने की जरूरत,लापरवाही पड़ सकती है महंगी

 बेमेतरा / जिले में और खासकर जिला मुख्यालय बेमतरा में कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ने पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के संस्थापक डॉ सौरभ निर्वाणी ने कलेक्टर बेमेतरा को ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि बेमेतरा में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं,विधायक से लेकर अधिकारी कर्मचारी सभी को इसने अपने चपेट में ले लिया है, अस्पतालों में अब इलाज के लिए बिस्तरों की संख्या कम पड़ रही है,संक्रमण आंकड़ो के लिहाज से संशाधन सीमित है,लिहाज़ा एक बार फिर जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन की जरूरत है,विगत दिनों हुए भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से प्रभावित गांवों में वैसे भी हैजा, डायरिया जैसे रोगों का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, उपलब्ध स्वास्थ्य अमले के चिकित्सक और कर्मचारियों के लिए यह कठिन परीक्षा की स्थिति है, सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के संस्थापक डॉ निर्वाणी ने अपनी बातों पर जोर देते हुए कहा कि जीवन के रहने पर अर्थव्यवस्था से लेकर कारोबार सभी धीरे धीरे अपनी गति को प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर जीवन ही नही बचा तो सब किस काम का,
संक्रमण की वजह से प्रतिदिन मृत्युदर के आंकड़ों में इज़ाफ़ा से चेतावनी लेने की जरूरत है, समाज के आम लोगो की धारणा और मंशा भी यही है,स्वतः चर्चाओं में लोग यह चाह रहे हैं कि संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए आवश्यक लॉक डाउन प्रशासन के द्वारा किया जाना चाहिए, वहीं समाज के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत बुद्धिजीवी,समाज सेवी व्यापारी, कर्मचारी,युवा,किसान महिलाएं सभी केवल और केवल प्रशासन के प्रयासों के अलावा व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर भी संक्रमण रोकने के सभी संभव प्रयासों को लागू करने और अपनाने की दिशा में काम करें, पुनः लॉक डाउन करने के  लिए फिर से एक बार www.meriray.info पर नागरिकों के सुझाव मांगे गए है,
सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के संस्थापक सदस्य रितेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री कर्तव्यनिष्ठ सम्मान के लिए आयोजित किये जाने वाले आयोजन के बजाय चुने गए सम्मानित अधिकारियों को पोस्ट के द्वारा सम्मान पत्रक भेजने का निर्णय सदस्यों द्वारा लिया गया है, पहले यह आयोजन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के हाथों से कराने की योजना परिस्थितिवश स्थगित करना पड़ गया है,शर्मा ने यह भी कहा कि सम्मान करने के लिए किए गए सर्वे के परिणाम उत्साहवर्धक थे, अधिकारियों के बाद अलग अलग विधाओं में कार्यरत कर्मवीरों के लिये भी किये जायँगे आयोजन.

Leave a Reply