दुर्ग/शहर में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या से विधायक अरुण वोरा ने चिंता जताते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे को स्वास्थ्यगत व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि यथा शीघ्र अस्पतालों में ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था की जाए व शासकीय कोविड डेडिकेटेड सेंटर्स में वृद्धि की जाए। जिला अस्पताल में जगह नहीं होने से मरीजों को भटकना ना पड़े और जल्द से जल्द बेहतर इलाज की सुविधा सभी को मिल सके। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रित करने हेतु प्रशासनिक तंत्र चुस्त हो व सेनेटाइजेशन के लिए अभियान चलाया जाए। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा अब हमारे बेहद नजदीक आ चुका है इसके लिए अभी सर्वाधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है अनावश्यक घर से निकलना व भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से सभी को बचना चाहिए। लगातार साबुन से हाथ धोने एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने संकल्पित है। 5 सितंबर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना रथ शुरू करने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया जाएगा।
दुर्ग शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों से विधायक वोरा चिंतित
