0 आनलाइन टिकट बिक्री शुरू, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर
रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि इस मुकाबले की टिकटें एक ही फेज में गुरुवार शाम 7 बजे से ही ऑनलाइन उपलब्ध शुरू हो गई है। दर्शक www.ticketgenie.in वेबसाइट या Ticketgenie ऐप के जरिए टिकट खरीद सकते है। हालांकि 16, 17 और 18 जनवरी को टिकट बिक्री बंद रहेगी। एक यूज़र ऑनलाइन माध्यम से अधिकतम चार टिकट ही खरीद पाएगा। मैच के लिए टिकटों की कीमत 800 से लेकर 25 हजार रुपए तक तय की गई है। स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर विद्यार्थियों को मात्र 800 रुपे में टिकट मिलेगा। संघ ने साफ किया है कि ओवररेटिंग और कालाबाज़ारी रोकने के लिए टिकट के साथ रेट लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी। संघ ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को लेकर इस बार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। स्टेडियम में सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे, जबकि क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी पूरे समय स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। स्टेडियम के 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है।
