दुर्ग। जिला दुर्ग में आज शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में 35 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी मरीज दुर्ग एवं भिलाई शहरी क्षेत्र से हैं। चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में 35 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी मरीज दुर्ग भिलाई के शहरी क्षेत्रों से हैं। महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 भिलाई से एक डॉक्टर एवं एक युवक, हाईटेक अस्पताल नेहरू नगर भिलाई से एक युवक, पंचशील नगर दुर्ग से एक बुजुर्ग, भिलाई से एक पुरुष, मोहन नगर दुर्ग से एक पुरुष, सड़क 38 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई से एक पुरुष ,दुर्ग से एक पुरुष, राजीव नगर भिलाई से एक पुरुष ,गंजपारा दुर्ग से एक वृद्ध ,आजाद चौक कसरडीह दुर्ग से दो पुरुष, साईं विला कुम्हारी से एक युवती, भिलाई से एक पुरुष ,दुर्ग सदर बाजार से एक युवक, गायत्री मंदिर स्टेशन रोड दुर्ग से एक युवक, सीएमएचपी ऑफिस से एक महिला कर्मी, पंचशील नगर दुर्ग से एक पुरुष ,आदर्श नगर दुर्ग से एक पुरुष ,हरि नगर दुर्ग से एक वृद्ध, गंजपारा दुर्ग से एक पुरुष, ऋषभ ग्रीन सिटी दुर्ग से एक पुरुष, गणेश चौक शारदा पारा कैंप 2 भिलाई से एक पुरुष, मठपारा दुर्ग से एक वृद्ध, कोसा नगर भिलाई से एक युवती, शंकर नगर दुर्ग से एक वृद्ध, विद्युत नगर दुर्ग से एक महिला एक पुरुष ,भूमि पारा दुर्ग से एक पुरुष, सेक्टर 6 भिलाई से एक युवक, विजय नगर दुर्ग से युवक, ईएमआर सड़क सेक्टर 4 से युवक, हुडको भिलाई से दो युवक एवं नेहरू नगर भिलाई से एक युवती संक्रमित पाई गई है।
दुर्ग जिले से 35 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि, सभी दुर्ग-भिलाई शहरी क्षेत्रों से
