बाढ़ का पानी उतरा ,खेतो में अब दिख रहा बर्बादी का मंजर

0 बेमेतरा से प्रकाश जैन की रिपोर्ट

बेमेतरा/ पिछले सप्ताह भर हुई बारिश और बाढ़ के हालात से अब राहत मिली है। नदियों व नालों में जलस्तर गिरा है किंतु खेतों में रह गए हैं। सिर्फ फसलों के लूंठ और तबाही का मंजर।यह हालत जिले के उन खेतों का है जो बीते 3 दिनों से शिवनाथ नदी व नालों के जल स्तर बढ़ने के चलते पानी से लबालब हो चुके थे। खेतों से पानी निकलने के बाद किसान जब अपने खेतों को देखने पहुंचे तो फसल की स्थिति देख उनके आंखों में आंसू आ गए। बाढ़ के पहले दिन खेतों पर लहलहाती फसलें वह हरियाली नजर आ रही थी। फसलें तैयार हो रही थी, उन खेतों में अब फसलों के ढूंठ के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के द्वारा आंकड़े जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।आंकड़े जुटाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बारिश और बाढ़ के चलते जिले में कितने किसानों को कितनी क्षति हुई है। जिले के हजारों हेक्टेयर की नदी किनारे मुख्य रूप से सोयाबीन तथा अरहर की फसलें ज्यादा प्रभावित हुई है। इसके चलते किसानों को खासा नुकसान होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।किसानों की लागत व मेहनत हुई बेकार: जिले में भारी बारिश तथा बाढ़ के चलते उन किसानों को खासा नुकसान हुआ है जिनकी खेती नदी किनारे है। इन किसानों के द्वारा खेतों में फसल लगाने के लिए लागत व मेहनत दोनों लगाया जा चुका था। फसलें तैयार होने की स्थिति में भी थी, लेकिन इससे पहले किसानों का सपना चकनाचूर हो गया। इसके चलते किसानों की लागत व मेहनत दोनों ही बेकार हो गई। इसके अतिरिक्त जिले में सब्जी उत्पादक किसानों को भी इस बारिश से खासा नुकसान उठाना पड़ा है। मुख्य रूप से टमाटर की फसल के रूप में पहचान बनाने वाले जिले में टमाटर की फसल भी.एक बड़े रकबे में प्रभावित होचुकी है।

विधायक छाबड़ा ने ली बाढ़ से नुकसान की जानकारी

विधायक आशीष छाबड़ा कोरोना संक्रमित होने के बावजूद
अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने अपने निजी सचिव भोजेन्द्र निर्मलकर को अधिकारियों के साथ ग्राम ढाबा, कुम्ही, देवसरा, सिलघट भेजकर बाढ़ से हुए नुकसान का मुआयना कराया तथा लोगों को संदेश पहुंचवाया कि वे जनता के आशीर्वाद से शीघ्र स्वस्थ होकर उनकी सेवा में उपस्थित होंगे। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी बेरला,नायब तहसीलदार बेरला एवं संबंधित क्षेत्र के पटवारी, रामेश्वर देवांगन अध्यक्षब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, रासबिहारी कुरै अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू
उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, पूजा टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत बेरला, राजेश दुबे पार्षद, अर्जुन देवांगन पार्षद, किशोर दुबे, ठाकुर राम, कुम्ही सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र साहू, ढाबा सरपंच संगीता नायक, प्रवीण शर्मा, मनहरण परगनिहा, राधेश्याम बंजारे उपस्थित रहे।

बाढ़ पीड़ितों से विधायक ने फोन पर की बात 

विधायक आशीष छाबड़ा के कोरोना कोविड 19 संक्रमित होने के बाद उन्होंने बाढ़ से हुई छती का जायजा लेने अपने निज सचिव भोजेन्द्र निर्मकलर को ग्राम पटवारियों तथा जनपद सदस्य सीद्धिक खान एवं जनपद सदस्य महेन्द्र डेहरे तथा ग्राम सरपंचों के साथ ग्राम खम्हरिया(आर),मझिटोला,पेंड्री,कुरूद तथा किरितपुर व माझिटोला भेजा जहां विधायक निज सचिव ने ग्रामीणों से बाढ़ में हुई छती के बारे में पूछताछ कर ग्रामीणजनों की बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से मोबाईल फोन के माध्यम से बात कराया फोन पर ग्रामीणों ने अपनी व्यथा विधायक आशीष छाबड़ा को सुनाया विधायक आशीष छाबड़ा ने बाढ़पीड़ित ग्रामीणों को ढांढस बंधाया की वे हर हाल में उनके साथ खड़े है,कुछ ही दिनों में वे स्वस्थ होकर उनके बीच उपस्थित होंगे साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने फोन के माध्यम से ग्रामीण जनक राम माझी जो कि माझिटोला निवासी है जिनका बाढ़ से नाव एव मछली पकड़ने की जाली बह गई तो उन्हें विधायक जनसंपर्क निधि से 10 हजार रुपये दिये जाने का आश्वाशन दिया है,विधायक आशीष छाबड़ा ने फोन पर किरितपुर,मझिटोला निवासी पवन माझी को भी 10 हजार रुपये विधायक जनसंपर्क निधि से देने की घोषणा की विधायक आशीष छाबड़ा से मोबाईल फोन पर बात करके तथा विधायक द्वारा ढाढ़स बधाये जाने पर ग्रामीणों में संतोष व्याप्त हुआ विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों से सहायता पहुचाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया इस दौरान रामखिलावन साहू,दरबारी राम साहू सदस्य जनपद पँचायत बेरला,जयराम निषाद,गणेश साहू,ढालसिंह,यादव,जीवन साहू सरपँच किरितपुर,महेन्द्र साहू सरपँच खम्हरिया,मनोज साहू सरपंच कुरूद, रामजी माझी,शंकर माझी,बिसाहू साहू,मोहनलाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply