बेमेतरा जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

बेमेतरा से प्रकाश जैन:

बेमेतरा: सीएमएचओ डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि बेमेतरा जिले आज 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनका विवरण निम्नानुसार है :विकासखंड बेमेतरा के शहरी क्षेत्र से 06, पुलिस लाइन से 01, ग्राम छिरहा से 03, ग्राम रामपुर से 01,गंगपुर से 01,

भैस से 01 व बेरला विकासखंड से ग्राम खमतराई से 01, ग्राम गुदहेली से 01, ग्राम बहेरा से 01 व साजा विकासखंड

के ग्राम पेरपोड़ी से 01, ग्रामचीज गांव से 01, ग्राम करमु से 01, व नवागढ़ विकासखंड के नारायणपुर से 01, कुल

जिला में 20 नये धनात्मक मरीज पाया गया 20 मरीज का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेंटर बेमेतरा में भर्ती किया

जा रहा है एवं आस -पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है

14 साल की बालिका को पॉजिटिव आने के बाद मां-बाप ने कहा लखनऊ भेज दिए

साजा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम कन्हेरा में सोमवार को जांच पड़ताल में एक 14 साल की बालिका की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ विभाग के द्वारा इलाज के लिए भर्ती करने ले जाने के लिए गए टीम को बालिका के मां-बाप ने यह कहकर वापस कर दिया कि उसे लखनऊ भेज दिया है मंगलवार को पुनः प्रशासन के अधिकारियों के अलावा खण्डसरा पुलिस चौकी प्रभारी दलबल पहुंचे मगर बालिका नहीं मिली घंटो काफी जद्दोजहद में लगे रहे और पुलिस और अनुविभाग के कर्मचारी लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा इस संबंध में साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के आधार पर ग्राम कन्हेरा में एक 14 साल की बालिका को पॉजिटिव पाया गया है इसके पूर्व उसके माता-पिता को पॉजिटिव पाया गया था जो कि इलाज के बाद डिस्चार्ज होकर अपने घर में और कोरिन टाइन पर है मंगलवार को प्रशासन के द्वारा घंटों बालिका को इलाज के लिए भर्ती करने का प्रयास किया गया मगर उनके माता-पिता के द्वारा कहा गया कि उसे लखनऊ भेज दिया गया है फिलहाल अनु विभाग प्रशासन एहतिहात बरत ते हुए ध्यान रखा जा रहा है और उनके माता-पिता के क्वॉरेंटाइन के समय पूरा होने के बाद विधिक कार्यवाही की जावेगी इस संबंध में जानकारी देते हुए साजा बीएमओ डॉ अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ विभाग की टीम वाहन के साथ मरीज को भर्ती के लिए भेजा गया था बालिका के माता-पिता ने वापस कर दिया इस बात की जानकारी साजा एसडीएम को दे दी गई हैैl

Leave a Reply