छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल रविवार से, पहले दिन ‘‘छत्तीसगढ़ विज़न-2047‘‘ पर  होगी चर्चा 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल चौदह दिसंबर रविवार से शुरू होगा। इस बार यह सत्र विधानसभा के नये भवन में आयोजित किया जाएगा। नया रायपुर में बने नवीन विधानसभा भवन में होने वाला यह पहला सत्र होगा। सत्र के पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घकालीन विकास रणनीति ‘‘छत्तीसगढ़ विज़न दो हजार सैंतालीस‘‘ पर चर्चा होगी। सत्रह दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल चार बैठकें होंगी। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान पेश किया जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ दुकान और स्थापना संशोधन विधेयक को भी इस सत्र के दौरान पेश किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक चौदह दिसंबर वर्ष दो हजार में राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में की गई थी। इसी वजह से विधानसभा के नये भवन में पहला सत्र चौदह दिसंबर रविवार से आयोजित किया जा रहा है।
इस बीच, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्र के पहले दिन विधानसभा में उपस्थित नहीं होने का निर्णय लिया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बताया कि कल सदन में केवल ‘‘छत्तीसगढ़ विज़न दो हजार सैंतालीस‘‘ पर चर्चा प्रस्तावित है। इस दिन न तो सवाल पूछे जाएंगे और न ही ध्यानाकर्षण या स्थगन प्रस्ताव लिए जाएंगे। इसी वजह से कांग्रेस के सभी विधायक सत्र के पहले दिन विधानसभा में उपस्थित नहीं होंगे।