
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की रात रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। माना एयरपोर्ट पर सीएम साय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा और कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद थेे। उनके अलावा आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह भी उपस्थित रहे। गृहमंत्री शाह देर रात सीएम साय और मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। गृहमंत्री शाह रायपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 13 दिसंबर शनिवार को दोपहर में बस्तर ओलंपिक में शिरकत करने के लिये जगदलपुर जाएंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जगदलपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे, कल बस्तर ओलंपिक में करेंगे शिरकत
