कोरबा में तंत्र-मंत्र के फेर में कबाड़ व्यवसायी सहित 3 लोगों की मौत 

कोरबा। जिले में तंत्र-मंत्र के दौरान 3 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। बुधवार देर रात कुदरीपारा स्थित एक स्क्रैप यार्ड के एक कमरे से शहर के जाने माने कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन, तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार के शव मिले। घटना सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। घटना उरगा थाना इलाके की है, लेकिन मामले की जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि बिलासपुर निवासी कथित तांत्रिक राजेंद्र कुमार 3 साथियों के साथ बुधवार को कोरबा पहुंचा था। दावा किया गया था कि 5 लाख रुपए को तंत्र विद्या से 2.5 करोड़ रुपए में बदल दिया जाएगा। जिसे बराबर बांटने की योजना थी। रात करीब 11 बजे स्क्रैप यार्ड में तंत्र-मंत्र का कथित अनुष्ठान शुरू हुआ। राजेंद्र कुमार ने तीनों को एक-एक कर अलग कमरे में बुलाया, उन्हें नींबू दिया, जमीन पर रस्सी से घेरा बनाया और कमरे में बंद कर दिया। उसने कहा कि कमरा 30 मिनट से एक घंटे बाद खोला जाएगा। निर्धारित समय के बाद जब कमरे का ताला खोला गया, तो तीनों मृत पड़े मिले। यह देखकर मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। हालांकि साथी लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र के साथ आए बिलासपुर निवासी अश्वनी कुर्रे ने बताया कि अचानक हुई मौतों के बारे में उसे भी कुछ पता नहीं है। उसका दावा है कि तंत्रविद्या कराने के बाद तीनों की मौत हो गई, लेकिन यह कैसे हुआ, उसकी उन्हें जानकारी नहीं। शुरुआती जांच में जहरखुरानी का शक गहरा रहा है, लेकिन मौत की वास्तविक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और यार्ड को सील कर दिया गया है। पुलिस राजेंद्र कुमार और उसकी टीम से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह तंत्र-मंत्र का धोखा था या किसी तरह की साजिश। इस दिल दहला देने वाली घटना ने कोरबा और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैला दी है। लोग हैरान हैं कि पैसा कई गुना करने के लालच में इस तरह जानलेवा खेल खेला जा सकता है। परिजनों के आक्रोश और शहर में बनी बेचैनी के बीच अब सबकी नजर पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के नतीजों पर टिकी है।

तंत्र मंत्र से रकम कई गुना करने का लालच

बताया जा रहा है कि मृतकों को 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र के जरिए 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था। इसी कथित रकम कई गुना करने वाले तंत्र-मंत्र की क्रिया के दौरान उनकी मौत हो गई। तीनों मृत कबाड़ी व्यापारी एक फार्म हाउस में मौजूद थे, जहां यह कथित अनुष्ठान किया जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर से एक बैगा और उसकी टीम गांव आई थी, जिसने यह दावा किया था कि विशेष क्रिया के माध्यम से 5 लाख रुपये को रातों-रात 50 गुना बढ़ाया जा सकता है। इसी तंत्र क्रिया के दौरान तीनों की हालत बिगड़ी और बाद में उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मामले में परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि मृतकों के शरीर पर चोट और खरोंच के कई निशान मिले हैं, जो इस बात की ओर संकेत करते हैं कि उनके साथ मारपीट या किसी तरह की जोर-ज़बरदस्ती की गई होगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की मोबाइल कॉल डिटेल, घटनास्थल पर मिले सामान और बैगा व उसकी टीम की गतिविधियों को जांच का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस तंत्र-मंत्र, आर्थिक ठगी, आपसी विवाद और हत्या चारों कोणों पर जांच कर रही है। एक मृतक के मुंह से नींबू भी मिला है। बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम कबाड़ी व्यवसाय से जुड़े एक व्यक्ति के फार्म हाउस में हुआ, जहां तंत्र मंत्र के लिए विशेष कमरे जैसी व्यवस्था भी थी। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है।

जांच जारी 
तीन शव मिले हैं। जहरखुरानी हुआ है इसकी सूचना मिली थी। दो मृतक कोरबा के हैं एक दुर्ग का है। जांच की जा रही है, जो लोग साथ में थे उनसे पूछताछ की जा रही है।

0 भूषण एक्का, कोरबा सीएसपी