दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा ने शहर के स्कूलों अस्पताल, कालेज, यूनिवर्सिटी एवं छात्रावास जैसे सार्वजनिक स्थानों में बेहतर एवं सुदृढ सड़कों की उपलब्धता को आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत शहर के लिए 2.5 करोड़ रु की मांग की है। उन्होंने मालवीय नगर स्थित पोस्ट मैट्रिक अनु जाति छात्रावास प्रयास एवं ट्रांजिट हॉस्टल पहुंच मार्ग, पद्मनाभपुर पुलिस चौकी, दुर्ग विश्वविद्यालय, फायर स्टेशन, झाड़ूराम देवांगन एवं आदर्श कन्या स्कूल, श्रम न्यायालय, वीवीपैट गोदाम, जच्चा बच्चा अस्पताल, लोनिवि व आरईएस कार्यालय एवं एसटीएफ बघेरा के पहुंच मार्गों का निर्माण करने कुल 2.48 करोड़ रु की मांग की है। श्री वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजनों को बेहतर अधोसंरचना एवं विकास देने हेतु संकल्पित है। स्कूल, अस्पताल, हॉस्टल, शासकीय कार्यालयों एवं अस्पतालों की बेहतर स्थिति से ही शहर की पहचान बनती है। सार्वजनिक स्थानों में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है इसलिए सुगम सड़क योजना के अंतर्गत शासन से राशि की मांग की गई है। स्वीकृति लेकर बहुत जल्द निर्माण कार्यों को प्रारंभ करवाया जाएगा, जिससे जनता की सुविधा में वृद्धि हो सके।
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में विधायक ने मांगे 2.5 करोड़
