रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1103 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं, 8 लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 929 है।
आज रायपुर में 251, राजनांदगाव में 135, दुर्ग में 128, जांजगीर चाम्पा में 100, बिलासपुर में 99, रायगढ़ में 75, बस्तर में 51, धमतरी में 31, बलौदाबाजार में 30, बालोद में 26, महासमुन्द में 25, नारायणपुर में 24, सुकमा में 20, मुंगेली व सरगुजा में 19-19, दंतेवाड़ा में 12, जशपुर में 11, बलरामपुर व बीजापुर में 10-10, कोंडागांव में 8, कवर्धा में 7, सूरजपुर व कांकेर में 4-4, बेमेतरा में 3 एवं कोरबा में 1 मरीज मिला है।