
भिलाई। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चरोदा भिलाई द्वारा डाईट दुर्ग (अछोटी) के विशेष सहयोग से नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चरोदा में शिक्षा विद डॉ.पी. डी.शर्मा डॉयरेक्टर , पी. सी.मरकले प्राचार्य डाईट ,श्रीमती शिशिरकला भट्टाचार्य , शिशिर प्रकाश प्राचार्य , सत्येंद्र शर्मा , डॉ.सुनीला शर्मा के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। शिक्षक संगोष्ठी का शुभारंभ मां शारदे के तैल चित्र में पूजा अर्चना वंदना के साथ हुआ , पश्चात सम्मानीय शिक्षा विदो का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया । नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए श्रीमती सुनीला शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति भविष्य का खाका है यह रटने के बजाय समझने पर जोर देता है । सौंदर्या राव ने ECCE पर अपनी बात रखते हुए बताया कि 3 से 8 वर्ष तक के बच्चे के लिए नई शिक्षा नीति निर्णायक है शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । उन्होंने पंचकोश विकास पर जोर दिया । दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शिशिर प्रकाश ने कहा कि हमें बच्चों के स्तर पर जाकर सीखाना आवश्यक है , नई शिक्षा नीति कौशल आधारित शिक्षा पर जोर देती है , बच्चे को सशक्त बनाने के लिए नई शिक्षा नीति बहुत ही महत्वपूर्ण है । डाईट दुर्ग से शिशिरकला भट्टाचार्य ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया , नई शिक्षा नीति वर्किंग एंड लर्निंग पर जोर देता है । डाईट प्राचार्य पी.सी. मरकले ने बताया कि नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया गया है , बच्चों के अंतर्निहित प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जाना चाहिए , समुदाय के साथ मिलकर शाला का संवर्धन आवश्यक है । डायरेक्टर डॉ.पी. डी .शर्मा ने प्राचीन शिक्षा व्यवस्था एवं नई शिक्षा व्यवस्था को विस्तार से बताया तथा इस बात पर जोर दिया कि हमें स्वयं के ज्ञान का बेहतर उपयोग करते हुए उचित वातावरण का निर्माण कर बच्चों को समस्या का समाधान करने एवं चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार करने की आवश्यकता है । शिक्षक संगोष्ठी का सफल संचालन हेमंत मढ़रिया एवं ललित कुमार बिजौरा ने किया तथा आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुनील मिश्रा ने प्रस्तुत किया । इस शिक्षक संगोष्ठी में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण कुमार धुरंधर, रामकुमार वर्मा , ललित कुमार बिजौरा , परस राम साहू , रोहित वर्मा , सहित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं दुर्ग जिले के पाटन , धमधा , दुर्ग विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चरोदा-भिलाई में हुआ शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन; नई शिक्षा नीति पर संदर्भ में विशेषज्ञों ने रखी बात
