उल्लेखनीय है कि कुपोषण के स्तर में व्यापक कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से देशव्यापी पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान में व्यवहार परिवर्तन संप्रेषण को एक प्रमुख घटक के रूप में रखा गया है, समुदाय तक पहुंच बढ़ाने और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रूप में हर साल राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है।