रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से शुक्रवार देर शाम उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में उत्कल समाज के प्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट की। दल के प्रतिनिधियों ने बिहार विधानसभा चुनाव और नुआपाड़ा उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि बिहार और नुआपाड़ा के मतदाताओं ने एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, सुशासन और विकास के विज़न पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है और इसी तरह बिहार भी अब तीव्र गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा।
कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी साझा करते हुए मुख्यमंत्री को ओडिशा की प्रसिद्ध छेना पोड़ा मिठाई भेंट की। उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में इस ऐतिहासिक जीत का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कालीबाड़ी से लाल चौक तक भव्य बाइक रैली निकाली गई और कार्यकर्ताओं ने पटाखों, आतिशबाज़ी और जयकारों के साथ विजय का आनंद मनाया।
इस अवसर पर सर्वश्री गोपाल सोना, पंकज जगत, भगवान दीप, आशीष आहूजा, प्रदीप नायक, दर्शन नायक, टीके चौहान, अर्पित सूर्यवंशी, योगी नरेश साहू, जीतेन्द्र साहू, भरत कुंडे, नवीन वर्मा सहित बड़ी संख्या में उत्कल समाज के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
