आतंकी हमले से दहल उठी दिल्ली, 11 की मौत 

नई दिल्ली। सोमवार की देर शाम देश की राजधानी दिल्ली एक भयावह आतंकी हमले से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर–1 के पास पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कार में सुनियोजित तरीके से रखा गया IED विस्फोटक धमाका कर गया। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी और मौके पर अफरा–तफरी मच गई।अब तक 11 लोगों की मौत और 16 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। मृतकों में दो महिलाएँ और एक बच्चा भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

◆ पुलिस ने पुष्टि की — “यह आतंकी हमला था”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि लाल किला मेट्रो विस्फोट एक सुनियोजित आतंकी हमला था। “मौके से बरामद मलबे में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के अवशेष मिले हैं। यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी साजिश का हिस्सा था।” — दिल्ली पुलिस कमिश्नर

पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियां हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं।

जांच और सुरक्षा व्यवस्था

घटना के तुरंत बाद NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है।।CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक कार पार्किंग क्षेत्र तक कैसे पहुंची, और इसे वहां कब और किसने छोड़ा। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन घटना स्थल से कई संदिग्ध अवशेष और तार बरामद किए गए हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

◆ दिल्ली में हाई अलर्ट, अन्य राज्यों में सतर्कता

हमले के बाद दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।>भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स, मेट्रो स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को फरीदाबाद में आज सुबह बरामद 2900 किलो विस्फोटक और RDX से जोड़कर भी देख रही हैं।।गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी पूछताछ जारी है।

◆ राहत और बचाव

एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।“कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है। कई को ऑपरेशन थिएटर में रखा गया है।” — एलएनजेपी अस्पताल प्रबंधन

◆  दहशत और आक्रोश

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लाल किला और आसपास के बाजारों में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय ने घटना की रिपोर्ट तलब की है और एनएसए अजीत डोभाल स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं।