अंबेडकर में अब निशुल्क सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच सुविधा बंद 

रायपुर। आयुष्मान कार्ड से ओपीडी मरीजों का पूर्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में सीटी स्कैन एवं एमआरआई (CT/MRI) जाँच निशुल्क हो रहा था जिसे इस माह से स्टेट नोडल एजेंसी(SNA) द्वारा बंद कर दिया गया है। भर्ती मरीजों का आयुष्मान योजनानुसार इलाज एवं समस्त जांच निशुल्क की जा रही है।

वर्तमान में ओपीडी (OPD) मरीजों की आयुष्मान ब्लाकिंग भी नहीं हो पा रही है एवं आईपीडी/ भर्ती मरीजों (IPD) का ही सीटी स्कैन एवं एमआरआई (CT/MRI) जाँच आयुष्मान से निशुल्क हो रहा है जिसके संबंध में स्टेट नोडल एजेंसी(SNA)को पत्र भी लिखा है। आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होने तक स्वास्थ्य विभाग के 24.04.2003 के आदेशानुसार एवं आयुष्मान में निर्धारित दर से वर्तमान में ओपीडी मरीजों का सीटी स्कैन एवं एमआरआई (CT/MRI) जाँच किया जा रहा है।

चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा यह सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं कि सभी मरीजों को सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच सुविधा का लाभ पूर्व की भाँति सहज तौर पर मिलता रहे।