प्रदेश में 1025 नए कोरोना मरीज, 6 की मौत

रायपुर/प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार रात 8 बजे तक कोरोना 1025 नए मरीज मिले है, जबकि 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस महामारी से 502 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 27 हजार 13 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 15 हजार 109 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. अभी 11 हजार 653 मरीज एक्टिव है. प्रदेश में अब तक 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
आज मिले नए 1025 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 343, दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर-चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28, बेमतरा से 27, रायगढ़ से 24, धमतरी व सुकमा से 19-19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 15, बालोद से 14, कबीरधाम व कांकेर से 12-12, सूरजपुर व जशपुर से 09-09, गरियाबंद से 07, कोरबा व बलरामपुर से 06-06, कोण्डागांव से 05, दंतेवाड़ा से 02, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है. सभी मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.
इंद्रावती भवन में मिले 45 कोरोना संक्रमित
इंद्रावती भवन में कोरोना मरीजों के डरावने आंकड़े मिले हैं। इंद्रावती भवन में अलग-अलग विभाग के 45 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। हालांकि ये आंकड़े कल तक और बढ़ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन से डायरेक्टरेट इंद्रावती भवन में कोरोना जांच का शिविर चल रहा था। तीन दिन के दौरान कुल 227 कर्मचारी-अधिकारी की जांच की गयी थी, जिसमें से 45 से ज्यादा कोरोना मरीज पॉजेटिव मिले हैं। अलग-अलग विभागों के ये कर्मचारी हैं, जिनकी जांच में रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
अब इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर्मचारी संगठनों ने की है।

Leave a Reply