“अपराजिता” केंद्र में दीपावली का उत्सव- उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया दीपों का पर्व

रायपुर/ समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा संचालित एकीकृत महिला सहायता केंद्र “अपराजिता” में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र में निवासरत महिलाओं ने दीप जलाकर एवं सजावट कर दीपों के त्यौहार का आनंद उठाया।

दीपावली के पूर्व दिवस केंद्र के लिए एक विशेष अवसर भी रहा, जब केंद्र में रह रही श्रीमती बिमला यादव को उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के पश्चात उनके पति श्री देवशरण कोसले , ग्राम कवर्धा, जिला कबीरधाम के सुपुर्द किया गया। श्रीमती यादव को दिनांक 2 अगस्त 2025 को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र में लाया गया था, जहाँ उनका उपचार मनोचिकित्सक डॉ. सुरभि के मार्गदर्शन में किया गया।

यह पहली बार नहीं है जब “अपराजिता” केंद्र से किसी महिला को उपचार पूर्ण होने के बाद परिवार के सुपुर्द किया गया हो। इससे पूर्व विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भी एक हितग्राही को स्वस्थ होने के पश्चात परिवार को सौंपा गया था।

संस्था “अपराजिता” में महिलाओं को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु केंद्र में योग, ध्यान, प्रकृति से जुड़ाव, पर्याप्त विश्राम और मोबाइल के सीमित उपयोग जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाता है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संयुक्त संचालक श्री अरविंद गेडाम, डॉ. अनिल नायक, संस्था की प्राचार्य अधीक्षक श्रीमती शिखा वर्मा तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।