सोना-चांदी के भाव में फिर गिरावट

नई दिल्ली / एक दिन चढ़ने के बाद ही सोने-चांदी के भाव गिर गए। शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के रेट गिरावट के साथ खुले और बाद में थोड़ा सुधार होने के बावजूद गिरावट के साथ ही बंद हुए। आज 24 कैरेट सोना 50929 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64711 रुपये किलो के रेट से खुली। कारोबार के अंत में सोना केवल 45 रुपये सस्ता होकर 51177 पर बंद हुआ। वहीं चांदी में 554 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 252 रुपये घटकर 52,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में कीमती धातु 52,407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी की कीमत 462 रुपये बढ़कर 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 252 रुपये की कमी दर्ज की गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के बावजूद रुपये में तेजी आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,949 डालर प्रति औंस और चांदी 27.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply