बीआरसी भवन पाटन में किया गया स्काउट गाइड पंजीयन शिविर का आयोजन; सभी विद्यालय में दल संचालन करने किया गया प्रेरित


पाटन। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के मंशानुरूप जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अरविंद मिश्रा , विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन श्री प्रदीप महिलांगे , जिला अध्यक्ष दुर्ग श्री अशोक देखमुख के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड पंजीयन अंशदान की राशि जमा करने शिविर का आयोजन बीआरसी भवन पाटन में रखा गया । उक्त जानकारी देते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड पाटन के सचिव ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय , अशासकीय , अनुदान प्राप्त , सेजस हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से दल पंजीयन की सूची के साथ साथ राज्य , जिला एवं विकासखंड के लिए निर्धारित अंशदान की राशि जमा करने शिविर का आयोजन किया गया , उन्होंने सभी स्काउट/गाइड प्रभारियों को प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड दल पंजीयन के साथ साथ दल संचालन हेतु प्रेरित किया । स्काउट गाइड पंजीयन अंशदान शिविर में विशेष रूप से जिला संगठन आयुक्त (DOC) बालक दास राउत , जिला सचिव आनंद राम बघेल , विकासखंड सचिव ललित कुमार बिजौरा , मोहन लाल साहू का सक्रिय योगदान रहा । जिला संगठन आयुक्त बालक दास राउत एवं विकासखंड सचिव ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि जिस विद्यालय द्वारा स्काउट गाइड पंजीयन एवं अंशदान जमा नहीं हुआ है वे 30 सितंबर तक विकासखंड एवं जिला में जमा कर सकते हैं ।