रायपुर / प्रदेश में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात 8 बजे तक 1 हजार 45 कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी को मात देकर 413 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है.
आज मिले नए 1045 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा व सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 09, कोण्डागांव व सुकमा से 07-07, दन्तेवाड़ा से 06, बलरामपुर व अन्य राज्य से 03-03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है. राज्य में अब तक 24 हजार 386 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिनमें अब तक 14 हजार 145 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 10 हजार 12 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 229 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
बेमेतरा के व्यापारी राकेश की कोरोना से मौत
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राकेश गुंबर 50 साल की कोरोना से मौत हो गयी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर मृतक की लाश को रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल से लाने स्थानीय प्रशासन के द्वारा मुक्तांजलि वाहन भेजा गया। बेमेतरा पिकरी स्थित मुक्तिधाम लाया गया और रात्रि में करीब 8 बजे अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया गया इस बात की पुष्टि करते हुए बेमेतरा एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि शासन के गाइड लाइन तथा प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना से हुए मौत पर शव का अंतिम संस्कार करने प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे इसके पूर्व शव को जिला प्रशासन के द्वारा रायपुर मेकाहारा से लेने के लिए बेमेतरा तहसील के दो नायाब तहसीलदार भेजे गए थे लाश का अंतिम संस्कार कार्यक्रम मुक्तिधाम में किया गया। मृतक बीते एक सप्ताह से सर्दी खासी एवमं बुखार से पीड़ित होने पर परिजनों के द्वारा दो दिनों पूर्व ही मेकाहारा में भर्ती किया गया।
मेकाहारा अस्पताल से करीब 24 घण्टे बाद रिपोर्ट आने पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा तहसीलदार एवं मुक्तांजलि वाहन भेजा गया इसमें साथ में मृतक के बड़े भाई और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मेकाहारा से उक्त व्यापारी को लाकर बेमेतरा में अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सीएमएचओ नायब तहसीलदार एवं परिजन की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराया गया
इस संबंध में सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी 15 पुरुष और 6 महिला मरीज पाए गए हैं इसमें बेमेतरा पुलिस लाइन में एक पंजाबी पारा में 4 वार्ड नंबर 10 में एक इसके अलावा बेरला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सीवर में 1 ग्राम आदु से 3 तथा ग्राम बार गांव से 2 मरीज पाए गए हैं इसी प्रकार साजा विकास खंड एवमं शहरी क्षेत्र में 2 तथा ग्राम तोरण से 1 एवं परपोड़ी नगर पंचायत से 2 मरीज इसके अतिरिक्त नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेगाभाट में 4 मरीज पाए गए हैं इस तरह से कुल मरीजों की संख्या 21 तथा अब बेमेतरा जिले में कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज है बुधवार को पाए गए सभी नए मरीजों को इलाज के लिए जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है तथा इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके 4 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
प्रदेश में मिले 1045 नए कोरोना मरीज, 8 की मौत
