खेत में करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

राजनांदगांव। मोहला ब्लॉक के खैरी पांगरी गांव में एक दर्दनाक हादसे में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह गांव पाटनखास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार परिवार के मुखिया सूरत राम बोगा सबसे पहले अपने खेत में जानवरों को देखने गए थे। काफी देर तक घर न लौटने पर उनकी पत्नी भगवती और बेटा रूपलाल उन्हें खोजते हुए खेत पहुंचे। वहाँ उन्होंने सूरत राम को बेहोश पाया। जैसे ही उन्होंने उन्हें छूने की कोशिश की वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस तरह एक के बाद एक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में मौत का कारण बिजली का करंट बताया गया है। वहीं इस मामले में जि़ला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज खैरी पांगरी गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी में शव लाया गया है। प्राथमिक तौर पर यह करंट लगने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।