माता कौशल्या की धरती पर न्यूड ,ड्रग्स ,अश्लील पार्टी का आयोजन यहां की संस्कृति को खत्म करने की साजिश:

*गृहमंत्री विजय शर्मा का यह कहना कि न्यूड पार्टी के संबंध में जानकारी नहीं है गैर जिम्मेदाराना, तभी कानून व्यवस्था खराब है*

*भाजपा के सुशासन में अश्लीलता, नशाखोरी, का कल्चर बढ़ रहा,कड़ाई से रोक लगे*

रायपुर/ राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी ड्रग्स पार्टी अश्लील पार्टी की आयोजन की तैयारी के लिये भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि माता कौशल्या की नगरी भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के ननिहाल में भाजपा सरकार में राजधानी में नग्न डांस न्यूड पार्टी ,ड्रग्स पार्टी अश्लीलता परोसने की तैयारी थी। पहले भी इस प्रकार से अश्लील पार्टियों का आयोजन हो चुका है लेकिन सरकार में बैठे लोग बेखबर रहे हैं बेहद निंदनीय और आपत्तिपूर्ण है। किस प्रकार से अश्लील कार्यक्रम आयोजित कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति नष्ट करने की साजिश रची जा रही है। सोशल मीडिया में पोस्टर जारी कर न्यूड पार्टी के आयोजन एवं पंजीयन कराने के लिए लड़कियों कपल को आमंत्रित किया जा रहा है बाकायदा उसमें मोबाइल नंबर भी अंकित है और महिलाओं एवं लड़कियों को निर्वस्त्र आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि न्यूड पार्टी को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का मेरी जानकारी में नही है बयान देना गैर जिम्मेदाराना है चिंता जनक है।इससे पता चलता है कि गृहमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कितना सजग है तभी प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है चंद लोग पैसा कमाने की होड़ में कानून को ठेका दिखाकर अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। राजधानी में किस प्रकार से अनैतिक आयोजन हो जा रहे हैं और प्रशासन के कान में जु नही रेंगना बेहद दुर्भाग्य जनक है कांग्रेस पार्टी जब विरोध करने उतरी तब प्रशासन को चेत आया तब कार्यवाही कर रहे हैं। विरोध नहीं होता तो न्यूड़ पार्टी आयोजन करने वाले सफल हो जाते और प्रदेश की संस्कृति और संस्कार को अपमानित करते। इस प्रकार के आयोजन से युवा पीढ़ी में गलत संदेश जाता है युवा पीढ़ी भटकाव की ओर बढ़ता है जिसका सामाजिक पारिवारिक नुकसान होता है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के 21 महीने के कार्यकाल में राजधानी रायपुर में ड्रग्स पार्टी, रेवे पार्टी, रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार में भी अपमानित जनक ढंग से पार्टी का, अब न्यूड पार्टी का आयोजन होना इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को खत्म करने की साजिश रची जा रही है और सरकार में बैठे लोग अचेत अवस्था में हैं। राजधानी रायपुर में जब यह हाल है तो प्रदेश में क्या स्थिति होगी कल्पना कीजिए प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है अपराधिक घटनाएं नशा खोरी अश्लीलता बढ़ रही है आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है सरकार यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में प्रदेश में इस प्रकार से अनैतिक कार्यक्रम ना हो।