सीएम साय ने कांग्रेस पर कसा तंज, पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी हार से बौखलाई हुई है और उल-जुलूल हरकतें कर रही है। उन्होंने बिलासपुर में सचिन पायलट की सभा के दौरान कांग्रेस नेता अमरजीत भगत से माइक छीनने की घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस देश और छत्तीसगढ़ में पूरी तरह मुद्दा विहीन हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब केवल आपसी खींचतान और अव्यवस्थित व्यवहार तक सीमित रह गई है।

31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आयेंगें प्रधानमंत्री 

इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अवसर छत्तीसगढ़ की स्थापना का रजत जयंती वर्ष और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की स्वीकृति मिल चुकी है।