रायपुर। राज्य मंत्रिपरिषद ने प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति में होने वाले संशोधनों के अनुसार सौर ऊर्जा परियोजनाओं को अब राज्य की औद्योगिक नीति के तहत प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा। इसके तहत निवेशकों को ब्याज अनुदान, बिजली और स्टाम्प शुल्क में छूट जैसी कई तरह की रियायतें और प्रोत्साहन मिलेंगे। नई व्यवस्था के अनुसार यह संशोधित नीति अब वर्ष दो हजार तीस तक लागू रहेगी।
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने सुकमा जिले में बम विस्फोट की घटना में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपंजुे की पत्नी श्रीमती स्नेहा गिरेपुंजे को राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा निुयक्ति देने का निर्णय लिया है।
पत्रकारों की सम्मान निधि दोगुनी
वहीं, वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त हो चुके मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि को दस हजार रूपये से बढ़ाकर बीस हजार रूपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वर्तमान में लोक सेवा आयोग की सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन आज मंत्रिमंडल ने किया।