सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सांसद खेल महोत्सव के लोगो का विमोचन

*गांव-गांव, घर-घर में छुपी खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच :बृजमोहन अग्रवाल*

रायपुर। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान सांसद खेल महोत्सव के लोगो का विमोचन किया और आयोजन की औपचारिक घोषणा की। यह महोत्सव आगामी 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि, खेलों की असली खूबसूरती जीत या हार में नहीं, बल्कि उस सफ़र में है जहाँ प्रयास ही स्वयं पुरस्कार बन जाता है। जब पसीने की बूंदें मिट्टी से मिलती हैं, तो शरीर स्वस्थ, मन प्रफुल्लित और आत्मा संतुष्ट हो जाती है। खेल केवल खेल नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है।

उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी 9 विधानसभाओं में ब्लॉक स्तर पर स्कूल एवं कॉलेजों की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इनमें 12 खेल विधाओं के अंतर्गत लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जोड़ना और गाँव-गाँव, घर-घर में छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मंच उपलब्ध कराना है।

श्री अग्रवाल ने “फिट इंडिया” मुहिम का आह्वान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं भी खेलों में सक्रिय भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास की पाठशाला से गुजरता है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शशांक सिंह, छत्तीसगढ़ की पहली महिला एवं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल, प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं युवा उपस्थित रहे।