अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग का कल्याण महत्वपूर्ण विषय है, जो देश के सर्वहारा वर्ग के हितों को प्रभावित करता: मोहले 

0 संसद एवं राज्य विधान मंडलों के अनुसूचति जाति, अनूसचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समिति के सभापतियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन भुवनेश्वर (उडी़सा) में हुआ प्रारंभ.
0  पुन्नू लाल मोहले ने किया छत्तीसगढ़ विधान सभा का प्रतिनिधित्व.

भुवनेश्वर। संसद और राज्य विधान मडलों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समिति के सभापतियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज उडी़सा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रारंभ हुआ । सम्मेलन का शुभारंभ लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने किया। इस अवसर पर उडी़सा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी एवं विधान सभा अध्यक्ष भी उपस्थित थे ।

इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधान सभा की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समिति के सभापति श्री पुन्नू लाल मोहले एवं विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समिति के सभापति श्री पुन्नू लाल मोहले ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने अपने संबोधन मे कहा-कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग का कल्याण एक महत्वपूर्ण विषय है, जो देश के सर्वहारा वर्ग के हितों को प्रभावित करता है । उन्होंने कहा कि-हमारे देश की केन्द्र एवं राज्यों की सरकारों के समन्वित प्रयासों से अंत्योदय विकास की भावना से जो कार्य किया जा रहा है, उसके सुखद परिणाम निरंतर प्राप्त हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि-हम अपनी संसदीय समितियों के माध्यम से समाज के उन लोगों को देश के विकास की मुख्य धारा में जोड़ सकते हैं, जो अब तक किन्ही कारणों से वंचित रह गये हैं । श्री मोहले ने कहा कि-उडी़सा राज्य से हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की न केवल भौगोलिक सीमायें जुड़ी हुई हैं बल्कि हमारे राज्य के साथ सामाजिक और पारिवारक रूप से निकटता भी है।

श्री मोहले ने विश्वास व्यक्त किया कि-इस तरह के आयोजनों से देश में अनुसूचित जाति एवं अनूसचित जनजाति वर्ग के लोगों के हृदय में नया विश्वास जागेगा और इस वर्ग के लोग राष्ट्र के विकास में निरंतर अपना योगदान दे सकेंगे।