डॉक्टर महेश मिश्रा का सम्मान

0 ओम चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़। बीते दिवस मनेंद्रगढ़ में महेश मिश्रा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित पत्रकार भवन चैनपुर में किया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंडल तेजस्विनी शाखा की अध्यक्ष श्वेता पोद्दार, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमा अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों के द्वारा डाक्टर महेश मिश्रा का सम्मान किया गया।
यातायात विभाग में नगर सैनिक के रूप में पदस्थ डाक्टर महेश मिश्रा को हाल ही में राष्ट्रपति पदक से किया गया है । वे 3 विषयों में गोल्ड मैडलिस्ट हैं और अब तक यातायात जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम कर चुके हैं । जिसके चलते उन्हें पदक मिला है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।