पलाश वर्मा का आईआईटी खड़गपुर में बी.टेक. में हुआ दाखिला; परिवार और गांव में खुशी की लहर, बधाईयों का लगा तांता 

रायपुर। बलौदा बाजार जिले के एक छोटे से गांव केसली का बेटा पलाश वर्मा का आईआईटी खड़गपुर में बी.टेक. कोर्स के लिए चयन हुआ हैं। पलाश के चयन से गांव में खुशी की लहर है। पलाश ने जेईई मेंस में 99.41परसेंटाइल के साथ एडवांस में आल इंडिया रैंक 3068 प्राप्त किया है। पलाश वर्मा ने बताया कि वे कक्षा 9 वीं से ही जेईई की तैयारी शुरु कर दी थी।  बीते दो साल से एक ही रूटीन फॉलो कर रहा था, जिसमें दिन का एक घंटा भी वेस्ट नहीं किया। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे से दिनचर्या की शुरुआत होती थी, जिसमें स्कूल, कोचिंग और सेल्फ स्टडी को समय दिया। पढ़ाई करना पसंद हैं, इसलिए माइंड फ्रेश करने के दौरान भी पढ़ना ही बेहतर विकल्प था। पलाश ने बताया कि उनका बड़ा भाई एनआईटी रायपुर में सीएस ब्रांच से पढ़ाई कर रहा हैं, जो उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
उल्लेखनीय है कि पलाश वर्मा शुरू से ही मेघावी छात्र रहा हैं l उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा RMO, NSTSE, UIM, SILVERZONE OLYMPIAD, AGC, SOF(NSO, IMO) भी क्वालीफाई किया है। उनके पिता सुरेश वर्मा और माँ धनेश्वरी वर्मा दोनों रायपुर जिले के अलग-अलग स्कूल में प्रधानपाठक के पद पर कार्यरत हैं। पलाश के दादा मंतराम वर्मा भी शिक्षक थे, जो सेवानिवृत हो चुके हैं। पलाश का आईआईटी खड़गपुर में दाखिला होने पर परिजनों दादा-दादी, चाचा-चाची, भाई-बहन सहित परिचितों और मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनएं दी हैं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।