रायपुर। रायपुर शहर के भाटागांव स्थित शासकीय बिन्नीबाई सोनकर उच्चतर माध्यमिक शाला में पर्यावरण संरक्षण और हरित अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट हरियर पाठशाला के तहत विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विविध प्रजातियों के 700 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं गांव के गणमान्य नागरिक सक्रिय रूप से शामिल हुए और पौधों की सुरक्षा तथा देखभाल का संकल्प लिया। इसका उद्देश्य विद्यालय परिसर को हरित, स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध बनाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन की इस पहल से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से हरियाली को बढ़ावा मिलेगा।
‘प्रोजेक्ट हरियर पाठशाला’ के तहत किया गया यह पौधरोपण अभियान न केवल विद्यालय को हरा-भरा बनाएगा बल्कि पूरे क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा प्रदान करेगा।