*रायपुर जिले में अब तक 65 हजार से अधिक मुनगा पौधों का वितरण*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर रायपुर जिले में कुपोषण और एनीमिया जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अभिनव पहल की गई है। “हर घर मुनगा” अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुनगा (सहजन) के पौधे आंगनबाड़ी केंद्रों और हितग्राही परिवारों को वितरित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत जिले के 1941 आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों और उनके परिजनों को पोषणयुक्त मुनगा पौधों का वितरण किया जा रहा है। अब तक 10 हजार पौधे आंगनबाड़ी केंद्रों में और 55 हजार पौधे लाभार्थियों के घरों में रोपे जा चुके हैं। जहां जगह की कमी है, वहां पौधे सीधे लाभार्थियों के घरों में लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि बच्चों और उनके अभिभावकों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जा रही है, जिससे उनमें पौधों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो रही है। अभियान का थीम “मोर गोठ ला सुनगा, हर घर मुनगा” है, जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़ाव के साथ एक सामाजिक संदेश भी देता है।
वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ये मुनगा पौधे पोषण का भंडार माने जाते हैं। इसके पत्तों का सेवन गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने, कुपोषण को दूर करने और एनीमिया की रोकथाम में मददगार साबित होता है। साथ ही, ये पौधे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सशक्त बनाते हैं।