नई दिल्ली/ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुकी हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस 21 अगस्त को यूएई पहुंची। मुंबई इंडियंस की टीम अबू धाबी के सेंट रेजिस होटल में ठहरी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ यूएई पहुंचे। मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों के साथ फैमिली लाने की इजाजत दी और कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ही मुंबई से रवाना हुए। रोहित ने इस बीच एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
रोहित और रितिका ने मिलकर काफी देर एक्सरसाइज की, जिसका एक वीडियो मुंबई इंडियंस के कप्तान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मुंबई इंडियंस ने भी इस वीडियो के शेयर किया है। रोहित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘साथ में और मजबूत’, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों को यूएई रवाना होने से पहले एसओपी सौंप दिया था। इस एसओपी के मुताबिक खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने के बाद 6 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। खिलाड़ी अभी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए होटल रूम में ही वर्कआउट कर फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं।