0 मैदानी कर्मियों के समर्पण से है पॉवर कंपनी की साख: भीम सिंह कंवर
0 स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले बिजली कर्मी हुए सम्मानित
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी एवं कार्यालयीन कार्मिकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रबंध निदेशक पदक से सम्मानित किया गया। विपरित परिस्थितियों में भी लगन एवं धैर्य से कार्य करते हुए उपभोक्ता सेवा में लगे रहने वाले प्रदेशभर के दस श्रम साधक कार्मिकों को प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर ने पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री भीम सिंह ने कहा है कि मैदानी कर्मचारियों की जीवटता और उनके समर्पण से ही संभव है कि हम 64 लाख उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली निर्बाध आपूर्ति कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गम भौगोलिक स्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद विद्युत कर्मी दिन –रात कार्य करते हैं, वे खतरों के बीच कार्य करते हुए उपभोक्ता हित को सर्वोपरि रखते हैं। इनकी मेहनत के कारण हमारा छत्तीसगढ़ अन्य प्रदेशों से बेहतर विद्युत सेवा प्रदान कर पा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कार्मिकों में भानुप्रतापपुर के वितरण केन्द्र के छह लाइन कर्मी भी शामिल थे। इन लाइन कर्मियों ने 06 जुलाई को अत्यधिक बारिश और तेज आंधी से अंतागढ़ फीडर के ब्रेक डाउन को ठीक करने के लिए राह में पड़ने वाली खण्डी नदी को तैरकर पार किया और टूटे हुए 05 पोल के तारों को जोड़ते हुए 3 घंटे में 40 गाँवों की बिजली आपूर्ति बहाल की थी। इनके अतिरिक्त तकनीकी , मानव संसाधन , भंडार एवं क्रय विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार कार्मिक भी शामिल थे। सम्मानित होने वाले कार्मिकों में श्री सुनील कुमार खरे, अधीक्षण अभियंता, भंडार एवं क्रय ( रायपुर), श्री दुर्गेश कुमार जाटवर, कनिष्ठ अभियंता (कोटगढ़, अकलतरा), श्रीमती अंजूलता गोयल, कार्यालय सहायक श्रेणी –एक,मानव संसाधन (रायपुर), श्री जितेन्द्र जैन, कार्यालय सहायक श्रेणी –एक क्षेत्रीय कार्यालय( दुर्ग) तथा भानुप्रतापपुर वितरण केन्द्र के छह लाइन परिचारक श्री भोजराम लोधी, श्री लालचंद साहू, श्री बलराम नेताम, श्री बहुर सिंह लाटिया, श्री खिलेश्वर एवं श्री ओमप्रकाश स्वर्ण शामिल हैं। सम्मान समारोह में निदेशक श्री आर ए पाठक ,कार्यपालक निदेशकगण श्री जे एस नेताम, श्री एस के गजपाल, श्री एम जामुलकर, श्री रामायण नामदेव, श्री संदीप वर्मा, श्रीमती चंद्रकला गिडवानी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।