नई दिल्ली। देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 12वीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दिवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा. हमने हाई लेवल कमेटी बनाई थी. हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. यह दिवाली में आपका तोहफा बन जाएगा. सामान्य मानवीय टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे. इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी और अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.
अब हमने मिशन मोड में काम शुरू किया है. कई नए यूनिट्स स्थापित किए जा रहे हैं. इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. हमें लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके ईंधन लाना पड़ता है. हमें ईंधन के लिए भी आत्मनिर्भर बनना होगा. देश में सोलर एनहर्जी एनर्जी 30 गुना पढ़ बढ़ गई है. क्लीन एनर्जी की दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं. भारत मिशन ग्रीन हाइड्रोजन पर हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहा है. भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर बड़े फैसले ले रहा है. न्यूक्लियर एनर्जी में कई नए रिएक्टर पर काम किया जा रहा है. 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से ज्यादा आगे बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.