रायपुर। शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोज साहू, महामंत्री सुरेश वर्मा, संयोजक अमित तिवारी ने शनिवार को शाला संचालन के सम्बन्ध मे कहा है कि छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दिनांक 1/9/2018 को पूर्व के समस्त आदेशों को अधिक्रमित करते हुए सोमवार से शुक्रवार तक 10 से 4 बजे तक शाला संचालन करने एवं शनिवार को सुबह 7:30 से 11:30 तक शाला संचालन का आदेश जारी किया गया था और उसी के अनुसार अभी तक शाला संचालन किया जा रहा था l वर्तमान मे 22 जुलाई को जारी शैक्षिक कैलेंडर में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के समय सारिणी मे गतिविधि कालम मे सोमवार से शुक्रवार तथा प्रथम एवं तृतीय शनिवार का उल्लेख किया गया है l इसी के अंतिम कालम मे बेगलेस डे मे द्वितीय और चतुर्थ शनिवार का उल्लेख है जिससे यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि शनिवार को भी शाला संचालन का समय 10 से 4 हो गया हैlकक्षा 9 वी से 12 वी तक के लिए जारी शाला संचालन समय सारिणी मे कहीं भी शनिवार के दिन 10 से 4 बजे तक संचालन का उल्लेख नहीं है l कुछ जगहों पर प्राचार्य एवं BEO के द्वारा शनिवार को शाला संचालन 10 से 4 करने का दबाव बनाया जा रहा है l चुंकि दिनांक 1/9/2018 के आदेश को शासन द्वारा न तो अधिक्रमित किया गया है और न ही संशोधित किया गया है इसलिए शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ शनिवार के दिन 10 से 4 तक शाला संचालन का विरोध करता है और सभी संघठन के प्रांताध्यक्ष एवं जुझारू कर्मचारी साथियो से आग्रह करता है कि शनिवार को शाला सुबह 7:30 से 11:30 तक लगाए l यदि शासन द्वारा शनिवार को शाला संचालन 10 से 4 करने के लिए दबाव बनाया जाता है तो प्रदेश के सभी शैक्षिक संघठनों के साथ मिलकर पुरजोर विरोध किया किया जायेगा l
संघ के ओंकार वर्मा, शिव वर्मा, संजय यदु, कांति साहू, दिनेश वर्मा, दिनेश ताम्रकार, शशांक पुरोहित, मनहरण वर्मा, संजय वर्मा, नरेंद्र वर्मा, सुधीर ठाकुर, नवीन झा, पवित टंडन,खिलेन्द्र साहू, मधुसूदन टंडन ने माननीय मुख्यमंत्री से शनिवार शाला संचालन के लिए उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर करने की मांग की है l
शनिवार शाला संचालन पर शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ का विरोध
