0 सावन उत्सव में रिमझिम फुहारों के बीच जमकर झूमे, फ़नी गेम से बनाया ख़ुशनुमा माहौल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पत्रकार कॉलोनी मीडिया सिटी में गुरुवार को महिलाओं ने ग्रीन इंडिया- ग्रीन छत्तीसगढ़ का संदेश दिया । रिमझिम फुहारों के बीच फ़िल्मी गानों पर जमकर झूमे वहीं फ़नी गेम खेलकर महिलाओं ने माहौल को ख़ुशनुमा बना दिया।इस दौरान सभी को गिफ़्ट देकर सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की पूजा अर्चना से की गयी। इस दौरान उनसे भारत की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गयी।
सावन उत्सव में सभी महिलाओं द्वारा शपथ लिया गया कि वे कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। जब भी मार्केट जाएँगे अपने साथ थैला लेकर जाएँगे। साथ ही मीडिया सिटी में हरियाली लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में संगीता गोस्वामी, सुनीता सिंह, चंद्रकला देवांगन, साधना साहू, शकुंतला तिवारी, सरिता साहू, मंजू वर्मा, हेमलता सिन्हा, प्रभा पांडेय,मीना चंद्राकर, नीतू साहू और लेखा वर्मा उपस्थित थे।