0 ओम चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़ एमसीबी/चिरमिरी/देश की रक्षा में समर्पित पूर्व सैनिकों के सम्मान में “ऑपरेशन सिपाही स्वाभिमान” का शुभारंभ इस वर्ष 27 जुलाई 2025 को रायपुर के भारत माता चौक, शंकर नगर से सुबह 9:30 बजे भव्य रूप से हुआ। यह राष्ट्रवादी यात्रा 15 अगस्त तक पूरे राज्य में चलेगी, जिसमें विजय पताका पर्व के रूप में देशभक्ति की अलख जगाई जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य देश के वीर सपूतों, विशेषकर पूर्व सैनिकों, पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी एवं अन्य वर्दीधारी सेवकों को सम्मान देना तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उनके साथ रायपुर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिगण, संगठन प्रमुख तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
इस महाअभियान में विभिन्न जिलों में राष्ट्रभक्ति रैलियों, ध्वजारोहण समारोहों, तिरंगा यात्राओं और सैनिक सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान की प्रमुख तिथियाँ में 27 जुलाई: रायपुर, दुर्ग, भिलाई, नवागढ़भाठा, 28 जुलाई: महासमुंद, बिलासपुर, सरगुजा, 29 जुलाई: बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, 30 जुलाई: धमतरी, बलौदाबाजार, रायगढ़, सारंगढ़, 31 जुलाई: कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, पेंड्रा, अंबिकापुर में संपन्न कराया गया जिसका समापन समारोह एवं राष्ट्र स्तरीय ध्वजारोहण 15 अगस्त को होगा।
उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश की जनता से अपील की थी कि प्रदेश की सभी संस्थाओं, स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्राओं को भारत के सहयोग में सिपाही रक्षा सूत्र भेजना है, जिसमें अपना पता और मोबाइल नंबर डालना है, इसके लिए एक लिफाफे में तिलक, आंगन की थोड़ी सी मिट्टी और एक संदेश का पत्र होगा जिसे पूर्व सैनिक इकट्ठा करके सेना मुख्यालय भेजेंगे। इन दो वर्षों में हमने 15 लाख 2 हजार सैनिकों को छत्तीसगढ़ की माटी से रक्षासूत्र भेजा है। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब छत्तीसगढ़ की माटी से 21 लाख तिलक सिपाही रक्षा सूत्र महिला कार्यकर्ताओं, स्कूलों, कॉलेजों के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी या महिला बाल विकास अधिकारी को 18 जुलाई के पूर्व संध्या तक जमा कराकर छत्तीसगढ़ का नाम प्रबल राष्ट्र मे दर्ज कराने में अपना अमूल्य योगदान दे। उक्त कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती शालिनी राजपूत एवं महिला फ्रंट मंडल द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में सभी सामाजिक संगठन, स्कूल प्रतिनिधि, राष्ट्रभक्त नागरिक एवं युवाओं को आमंत्रित किया गया है।
दरअसल इस अभियान को “तिरंगा, सिपाही और मेरा देश” की भावना से जोड़ा गया है। पूर्व सैनिक महासभा द्वारा संचालित “सिपाही” (SIPAHI – Soldiers Independent Pro-Active Alliance to Honour India) संगठन इस पूरे आयोजन का प्रमुख आयोजक है। यह राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत आयोजन, कारगिल विजय दिवस, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे गौरवपूर्ण पर्वों के बीच भारतीयता की भावना को सशक्त करेगा। नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी मे केशरवानी भवन बड़ा बाजार मे विभिन्न स्कूलों में 1. गवर्नमेंट स्कूल (हल्दीबाड़ी), 2. लाहिड़ी मेमोरियल स्कूल (काम्प्लेक्स), 3. गवर्नमेंट स्कूल (चिट्ठाझोर पोड़ी), 4. आत्मानंद स्कूल (गोदारीपारा), 5. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चिरमिरी, 7. सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा बाजार 7.बेटी बचाओ मंच (एम.सी.बी.), 8. वी-क्लब चिरमिरी के साथ भाजपा महिला मोर्चा चिरमिरी मंडल एवं नगर पालिक निगम की पार्षद बहनो ने संयुक्त रूप से मिलकर लगभग 15000 से ज्यादा राखिया चिरमिरी की मिट्टी के तिलक के साथ सौपकर इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया पूरे प्रदेश का दौरा कर इस अभियान को सफल बनाने उल्लेखनीय योगदान छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर शहर तक पहुंच कर सिपाही रक्षा सूत्र राखियो को ट्रक में एकत्रित कर सेना तक पहुंचाने में श्री महेंद्र प्रताप सिंह राणा- प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही”
राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्णी सेना सैन्य प्रकोष्ठ, डी.के. सिंह, जिला अध्यक्ष कोरबा, वी.के. सिंह, जिला अध्यक्ष, बिलासपुर, राम नरेश सिंह,जिला अध्यक्ष, मुंगेली से आये पूर्व सैनिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चिरमिरी के केसरवानी भवन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से भाजपा चिरमिरी मंडल के मंडल महामंत्री रीत जैन धर्मेंद्र त्रिपाठी, विजय सिंह, रूपेश सेठिया, दुर्गा सोनी,कमला,माला मिश्रा विवेक चौहान,आकाश दास,पूजा अरोरा, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रानी गुप्ता, गौरी हथगेन, उषा वैष्णव,अर्चना पाल,किरण खटीक, पार्षद एमआईसी नीलम सलूजा,पार्षद सरोज दास, कृष्णा, रेखा सिंह आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहा।