* रायपुर जिले के शासकीय स्कूलों में हुई शुरुआत, विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को मिल रहा बढ़ावा*
रायपुर। शिक्षा को सरल, संवादात्मक और सबके लिए समान अवसर देने के उद्देश्य से रायपुर जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है – “U SHAPE” कार्यक्रम। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया यह कार्यक्रम रायपुर की शालाओं में शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।
अब कक्षा-कक्षों में पारंपरिक सीधी लाइन वाली बैठने की व्यवस्था की जगह U आकार की बैठक प्रणाली अपनाई जा रही है। इसका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी शिक्षक से आमने-सामने संवाद कर सके और कक्षा में उसकी सहभागिता बढ़े।
इस नवाचार के प्रभाव से कक्षा में संवाद और सहयोग का माहौल बन रहा है, सभी विद्यार्थियों को समान मंच और शिक्षक की सीधी पहुँच मिल रही है। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि और ‘पीछे बैठने वालों’ की, बैक बेंचर की मानसिकता समाप्त हो रही है। यह पहल कक्षाओं में समावेशी, प्रेरक और प्रेरणादायक शिक्षण का वातावरण उत्पन्न कर रहा है।
शिक्षकों का मानना है कि इस पहल से बच्चे अब अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं, चर्चा में भाग लेते हैं और पढ़ाई को बोझ नहीं, बल्कि एक आनंददायक अनुभव मानते हैं।