0ओम चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा की त्रै वार्षिक साधारण सभा एवं निर्वाचन बीते दिनों रविवार को अग्रोहा भवन, गौरी शंकर मंदिर रोड, रायगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आर्य दयानंद सेवा आश्रम के महामंत्री श्री जोगेंद्र खट्टर एवं दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री कृपाल सिंह के नेतृत्व में किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। निर्वाचन होने पर प्रांताध्यक्ष के पद पर माननीय जोगी राम आर्य जी ने विजय प्राप्त की। वहीं माननीय अवनीभूषण पुरंग जी मंत्री पद पर तथा माननीय योगी राम साहू जी कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए आर्य समाज के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। सभा का समापन वैदिक मंत्रोच्चार एवं राष्ट्रहित में आर्य समाज के योगदान की प्रतिज्ञा के साथ संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ एमसीबी जिले से अध्यक्ष आर्य हेमंत सोनी ने भी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर अपना मतदान किया एवं प्रांताध्यक्ष विजयी उम्मीदवार आर्य जोगी राम जी के साथ सभी विजयी आर्यों को शुभकामनाएं दी।