बीजापुर जिले में मुठभेड़: दो महिला सहित चार माओवादी मारे गए

बीजापुर।  जिले के बासागुड़ा और गंगालूर थाना के सरहदी जंगलों में कल सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला सहित चार माओवादी मारे गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि सभी माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई है। इन पर सत्रह लाख रूपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान बासागुड़ा और गंगालूर थाना के सरहदी जंगलों में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार माओवादी मारे गए। घटनास्थल से एक एसएलआर, तीन बीजीएल लॉन्चर, सेल्फ लोडिंग राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं।
उधर, दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों की टीम ग्राम कहचेनार की ओर तलाशी अभियान पर निकली हुई थी। इस दौरान जवानों ने माओवादियों द्वारा बनाए गए तीन स्मारकों को ध्वस्त कर दिया।