पुलिस बल की भारी कमी से जूझ रहा नवगठित जिला, कांग्रेस ने डीजीपी से की तत्काल हस्तक्षेप की मांग

0 ओम चतुर्वेदी द्वारा

0 जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने अन्य जिलों से बल ट्रांसफर कर तैनाती व स्थायी भर्ती शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया

मनेंद्रगढ़। नवगठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन जटिल होती जा रही है। जिले में अभी तक स्थायी पुलिस बल, कार्यालय भवन, एसपी निवास तथा अन्य आवश्यक संसाधनों का अभाव है। ऐसे में सीमित संसाधनों में कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस गंभीर विषय को उठाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर जिले में पुलिस बल की भारी कमी को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि वर्तमान में तैनात पुलिस अधीक्षक (SP) बिना पर्याप्त संसाधनों, बल और भवनों के भी कुशल, अनुशासित एवं सम्मानजनक कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। लेकिन जिले की भौगोलिक जटिलता, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, औद्योगिक गतिविधियाँ तथा संवेदनशील प्रशासनिक परिदृश्य को देखते हुए यहां पर स्थायी और पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता अत्यावश्यक है।

सौरव मिश्रा ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से पुलिस बल को तत्काल ट्रांसफर कर मनेंद्रगढ़ जिले में तैनात किया जाए, ताकि वर्तमान स्थिति को संतुलित किया जा सके। साथ ही, मनेंद्रगढ़ जिले के लिए स्थायी पुलिस बल की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए, जिससे दीर्घकालिक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनहित का प्रमुख मुद्दा है। यदि समय रहते पुलिस बल की पूर्ति नहीं की गई तो भविष्य में किसी भी अप्रिय स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने शासन से मांग की है कि वह जनसुरक्षा और जिला व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कोई सकारात्मक और ठोस निर्णय ले।