0 ओम चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। भाजपा सरकार में वन विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। कृष्ण कुंज योजना के तहत स्थापित की जानी थी भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्तियाँ, लेकिन वे धूल और मकड़ी के जाले से लदी हुई उपेक्षित अवस्था में पड़ी मिलीं, जिस कक्ष में मूर्तियां रखी गई है उस कक्ष में लोग जूते चप्पल पहल के आना जाना कर रहे है। जब इस लापरवाही की जानकारी कांग्रेस नेताओं को मिली, तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा और NSUI जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कड़ा रुख दिखाया।
तीनों नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “यह मूर्तियाँ हमारी आस्था का प्रतीक हैं। यदि इन्हें शीघ्रता से स्थापित नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता स्वयं स्थापित करेंगे। भाजपा सरकार चाहे तो इसे राजनीतिक चुनौती माने।”
कांग्रेस नेताओं की इस सख्त चेतावनी का तत्काल असर हुआ और अब प्रशासन द्वारा मूर्तियों की स्थापना की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम भाजपा सरकार में प्रशासनिक सुस्ती और धार्मिक प्रतीकों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। कांग्रेस नेताओं की सक्रियता और दबाव के चलते अब वन विभाग हरकत में आया है।
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि यह केवल मूर्तियों का मामला नहीं, ये हमारी संस्कृति और आस्था का प्रश्न है — जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, यदि वन विभाग के अधिकारी भाजपा नेताओं के संरक्षण में हमारी आस्था से खिलवाड़ करने की कोशिस करेंगे तो उन अधिकारियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।