पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ईडी ने फिर दी दबिश, जांच जारी 

भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर बड़ी कार्रवाई की। टीम तीन गाड़ियों में मौके पर पहुंची और CRPF जवानों की सुरक्षा के बीच घर के अंदर तलाशी शुरू की।

सूत्रों के मुताबिक, ED की यह कार्रवाई शराब घोटाला और कथित आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने किसी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है। बड़ी संख्या में समर्थक भिलाई और रायपुर में एकत्र होने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ज्ञातव्य हो कि आज आज ही भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह ट्वीट किया है कि आज विधानसभा का अंतिम दिन है मैं अदानी के खिलाफ मामला उठाने वाला था इसलिए टीम को मेरे घर पर भेज दिया गया है।

कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला के मामले में बघेल के आवास पर छापे मारे थे। 10 मार्च को ईडी ने शराब घोटाला मामले में उनके बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत दुर्ग जिले के भिलाई शहर में भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा था। इसके अलावा, चैतन्य के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 और ठिकानों पर भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी।