छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल 14 जुलाई से,  विपक्ष ने बनाई रणनीति, हंगामेदार होने की संभावना 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार, 14 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगा और 18 जुलाई तक चलेगा, जिसमें कुल पाँच बैठकें होंगी।
इस सत्र के दौरान सरकारी कामकाज, प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा को आक्रामक रूप से चुनौती देने के लिए रणनीति तैयार की है। उनसे किसानों के मुद्दे, विशेष रूप से उर्वरकों की कमी, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, पिछले 17 महीनों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशासनिक कमियों, स्कूलों के युक्तिकरण और 10,463 स्कूलों के कथित बंद होने, बस्तर, सरगुजा में हसदेव अरंड और रायगढ़ में तमनार जैसे क्षेत्रों में खनिज संसाधनों के दोहन, जिससे वनों की कटाई और आदिवासी विस्थापन हुआ, सहित विभिन्न मुद्दों को उठाने की उम्मीद है।