रायपुर। प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों से अधिकांश इलाकों में रूक-रूक कर हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण यातायात पर असर पड़ा है। वहीं, नदी-नाले भी उफान पर हैं। आज राजधानी रायपुर सहित उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। बिलासपुर में भी लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा के निर्देश जारी किए हैं।
जांजगीर-चांपा जिले के रिंगनी-कुकदा पुल के ऊपर से दो फीट पानी बह रहा है, जिसके कारण आवागमन बाधित हुआ है। इसके अलावा बारिश के कारण शिवरीनारायण-जांजगीर मार्ग बंद हो गया है। प्रशासन द्वारा जिला आपदा मोचन बल की टीम को तैनात किया गया है।
उधर, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भारी वर्षा से नदी-नाले उफ़ान पर है, जिसके चलते आवागमन अवरूद्ध हुआ है। कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। पेंड्रा-बिलासपुर मुख्य मार्ग में भी आवागमन प्रभावित हुआ है। बिलासपुर पेंड्रा जबलपुर को जोड़ने वाला निर्माणधीन नेशनल हाईवे भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण कारीआम से खोडरी के बीच सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है। बीती रात सड़क खराब होने की वजह से एक ट्रक बीच रास्ते बंद हो गया था, जिससे काफी लंबा जाम लग गया था। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से गाड़ियों को धीरे-धीरे निकाला गया।
मौसम विभाग ने दी भारी वर्षा की चेतावनी
इस बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश में कल आठ जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और मुंगेली जिले के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।