दो टांगों पर चल रही मोदी सरकार, एक नीतीश तो दूसरा टीडीपी: खड़गे 


रायपुर। रायपुर में मेरी अध्यक्षता में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था, जब भूपेश बघेल सीएम थे। रायपुर से सामाजिक न्याय का जो नारा बुलंद हुआ उसने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया। आज बीजेपी ऐसी हालात में है कि खुद की सरकार भी नहीं बना सकी। मोदी जी सिर्फ दो टांग लेकर चल रहे हैं, वो भी दूसरे का। एक टांग नीतीश बाबू और एक टांग टीडीपी का है। एक ने भी लात मार दी तो मोदीजी हार जाएंगे। ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा में कहीं। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के नारे से किया। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हर जगह मिलकर गरीबों को लूटने का काम कर रहे हैं। बीजेपी अपने वादों को भूल गई। छत्तीसगढ़ के किसानों और जवानों को साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो-जो वादे किये थे, वो पूरा नहीं किये। किसानों और जवानों के साथ धोखा किया। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर हमारे नेताओं का डराने का काम किया गया। भाजपा सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ के जवानों और किसानों को धोखा दिया, क्योंकि वो झूठ बोलती है। ये लोग कैसे जीत जाते हैं समझ नहीं आता। ये इतना झूठ बोलते हैं इसीलिए मैं कहता हूं कि ये झूठों के सरदार हैं। ये लोग डबल इंजन की बात करते हैं, ये कैसा डबल इंजन हैं। एक छोटा और एक बड़ा है तो गाड़ी कैसे चलेगी, जो गुलामगिरी करते हैं वही लोग ये सब करते हैं। भाजपा के लोग ऐसा क्या कर रहे हैं कि 2025-26 में इन्होंने 47 हजार करोड़ कर्ज लिया। हमारे जमाने में एक रुपए भी कर्ज बढ़ता था तो लोग रास्ते पर आते थे। कहां है वो लोग, अब क्यों नहीं आते? 11 साल में जो काम इन्हें ठीक से करना था वो नहीं किया। अब फिर प्रदेश का कर्ज बढ़ा रहे हैं।
‘मीटिंग में नहीं आते पीएम मोदी, ये शर्म की बात’
खडग़े ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को लेकर कहा कि दो बार मीटिंग हुई, दूसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी मीटिंग में नहीं आए। ये शर्मनाक है। ये विपक्ष ही नहीं देश के लोगों की बेइज्जती है। बार-बार बुलाने के बाद भी पीएम मोदी नहीं आते हैं। ये शर्म की बात है। अंत में खडग़े ने छत्तीसगढय़िा सबले बढय़िा के नारे के साथ अपने उद्बोधन को खत्म किया। बारिश के बीच सभा में पहुंचे लोगों का आभार जताया।
भूपेश बघेल ने कहा – किसानों को खाद नहीं दे पा रही सरकार
किसान जवान संविधान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, स्कूल खुल गए लेकिन बच्चों को कॉपी किताब नहीं मिल पाए. आज देश और प्रदेश के किसान को एक बोरी भी खाद नहीं मिल रहा है. मोदी जी दुनिया घूम रहे है, लेकिन किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहे. हमारे किसानों के साथ षड्यंत्र कर रहे हैं. नकली खाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा, अगले साल 21 क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो सकेगा. भूपेश बघेल ने कहा, बस्तर में 35-40 हजार युवक नक्सलियों के नाम पर बस्तर छोडऩे को तैयार हैं. जब पहलगाम की घटना हुई तब राहुल और खरगे जी देश के लिए खड़े हो गए. राहुल और खरगे जी ने कहा, हम देश के लिए सरकार के साथ हैं, लेकिन दुर्भाग्य हमारे प्रधानमंत्री जी का कि चुनाव प्रचार के लिए बिहार चले गए. आज देश के सभी लोग एक साथ हैं, इसका पूरा श्रेय मल्लिकार्जुन खरगे को जाता है.

पानी से भरे मैदान में डटे रहे लोग
मल्लिकार्जुन खरगे ने बारिश के बीच किसान-जवान-संविधान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सुनने पहुंची जनता भी काफी उत्सुक नजर आई. लोग पानी से भरे मैदान में कांग्रेस नेताओं का भाषण सुनने डटे रहे. कोई रेनकोट पहनकर तो कोई छतरी पकडक़र सभा स्थल तक पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं.